आप यूथ लुधियाना टीम स्लम के बच्चों के साथ मिलकर पढ़ाने की जगह की सफाई करते हुये।
आप यूथ लुधियाना टीम ने गरीब और स्लम के बच्चों को पढ़ाने की मुहिम शुरू की, यूथ टीम ने पक्खोवाल रोड पर बसे स्लम के बच्चों को वहां के एक सरकारी पार्क में पढ़ाना शुरू किया लेकिन हमारे देश के कुछ
समझदार नागरिकों ने पार्क में पढ़ाने पर एतराज जताना शुरू कर दिया । फिर भी हमारी यूथ टीम ने हिम्मत नही हारी और स्लम में ही एक गन्दी जगह को साफ़ करके पढ़ाने का फैसला किया।
आप युथ लुधिआना ने गरीब और स्लम के बच्चों को पढ़ाने की मुहिम शुरू की
है। जो लोग इस मुहिम के साथ जुड़ना चाहते हैं वो सम्पर्क करें | HelpLine : 9803020050, 9780974748