Wednesday, 23 July 2014

लाख बिछा दो कांटे हमारी राहों में , मंजिल तक पहुँचके रहेंगे ये जख्मी कदम ।

आप यूथ  लुधियाना टीम स्लम के बच्चों के साथ मिलकर पढ़ाने की जगह की सफाई करते हुये। 


आप यूथ  लुधियाना टीम ने  गरीब और स्लम के बच्चों को पढ़ाने की मुहिम शुरू की,  यूथ टीम ने पक्खोवाल रोड पर बसे स्लम के बच्चों को वहां के एक सरकारी पार्क में पढ़ाना शुरू किया लेकिन हमारे देश के कुछ समझदार नागरिकों ने पार्क में पढ़ाने पर एतराज जताना शुरू कर दिया ।  फिर भी हमारी यूथ टीम ने हिम्मत नही हारी और स्लम में ही एक गन्दी जगह को साफ़ करके पढ़ाने का फैसला किया।


आप युथ लुधिआना ने  गरीब और स्लम के बच्चों को पढ़ाने की मुहिम शुरू की 
है। जो लोग इस मुहिम के साथ जुड़ना चाहते हैं वो सम्पर्क करें |          HelpLine : 9803020050, 9780974748

Monday, 21 July 2014

आप यूथ लुधियाना टीम ने गरीब बच्चों का दाखिला करवाया ।


आप यूथ लुधियाना टीम ने सराभा नगर के स्लम में रह रहे 29 गरीब बच्चों का  जे ब्लॉक के सरकारी  स्कूल में दाखिला करवाया और उनकी पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी ली ।   




आप युथ लुधिआना ने  गरीब और स्लम के बच्चों को पढ़ाने की मुहिम शुरू की 
है। जो लोग इस मुहिम के साथ जुड़ना चाहते हैं वो सम्पर्क करें |          HelpLine : 9803020050, 9780974748

Monday, 7 July 2014

दम है तो गुजारा करके दिखाओ।

  रंगराजन को मैं नौकरी पे रखना चाहता हूँ और उसको 47 +32 = 79 प्रतिदिन तनख्वाह दूंगा।  मई उनको विनती करता हूँ वो अपने परिवार के साथ किसी गावं या शहर में रहकर दिखाएँ।  नरेंद्र शरीफ मोदी की कसम एक साल की तनख्वाह एडवांस देने को तैयार हूँ।
चेतन जसपाल पटियाला

Saturday, 5 July 2014

अशिक्षा के अँधेरे को मिटाने में मदद करें ।

इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करें ।  आपका एक सहयोग इस सेवा के काम में मील का पत्थर साबित होगा।  

इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आप युथ लुधियाना CYSS  ने पक्खोवाल रोड पर बसे स्लम के बच्चों को भी पढ़ाना शुरू किया ।  



आप युथ लुधियाना CYSS  ने  गरीब और स्लम के बच्चों को पढ़ाने की मुहिम शुरू की है।  



जो लोग इस मुहिम के साथ जुड़ना चाहते हैं वो सम्पर्क करें |
HelpLine : 9803020050, 9780974748
Kirpal Sir :- 9915517169



Wednesday, 2 July 2014

इंडिया रिपोर्टर तनु शर्मा का सनसनीखेज खुलासा

तनु शर्मा ने पुलिस को पुलिस को दिए अपने बयान में जो कुछ कहा है वो मीडिया की चमक दमक के पीछे छिपी गंदगी को उजागर करता है। तनु पिछले बारह सालों से मीडिया में काम कर रही हैं। बकौल उनके जिस दिन से उन्होने इंडिया टीवी ज्वाइन किया उनके बुरे दिन शुरू हो गए। वे सीधे-सीधे इंडिया टीवी की एमडी और रजत शर्मा की पत्नी रितु धवन पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि अनीता शर्मा बिष्ट और एमएन प्रसाद ने जो कुछ भी किया उनके इशारों पर ही किया। अनीता और प्रसाद रितु के इशारों पर तनु से बार बार ग़लत काम करने के लिए कहते थे जिसके लिए वो मनाकर देती थी।
तनु के इंडिया टीवी ज्वाइन करने के साथ ही अनीता ने उसे अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया था। अनीता उसके चेहरे और शरीर की तारीफ करते हुए कहती थी ‘you have got good assets, they are meant not to hide but to flaunt’। अनीता तनु से हमेशा लोगों से मिलने-जुलने का दवाब डालती रहती थी और कहती ‘start socializing, there is no harm in meeting big people, I have to send you somewhere’। तनु के इंकार करने पर अनीता का व्यवहार उत्पीड़न और मानसिक यंत्रणा में बदल गया।
अनीता की इन बातों की जानकारी जब तनु ने प्रसाद को दी तो उसने कहा कि अनीता जो कह रही है उसमें कुछ भी ग़लत नहीं है, क्या बुराई है कॉरपोरेट्स और पॉलिटीशियन्स के पास जाने में। इतना ही नहीं प्रसाद ने एक बार बहुत ही अश्लील तरीके से तनु की जांघों की तरफ देखते हुए कहा कि इन दोने के बीच बहुत गैप है, स्क्रीन पर जांघें भरी हुई दिखनी चाहिए। तनु के लिए प्रसाद का ऐसा व्यवहार बहुत ही दुखद और अंदर तक तोड़ देने वाला था।
ऐसी ज़लालत और ज़िल्लत झेलेते-झेलते एक दिन वो भी आया जब इस्तीफे के मुद्दे पर तनु का सब्र जवाब दे गया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
https://www.facebook.com/groups/JusticeforTanuSharma/