टिब्बा रोड के गोपाल नगर रोड पर रविवार सुबह ५ बजे एक ऑटो वाला वहां से सवारी लेकर गुजर रहा था , निगम की लापरवाही से रोड खराब होने की वजह से ऑटो वाला साइड से ऑटो निकालने की कोशिस की जिसकी वजह से रोड पर ही लगे ट्रांसफार्मर से ऑटो छूने से ऑटो में करंट उत्तर गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस रोड पर सीवरेज डालने का काम पिछले दो साल से चल रहा है लेकिन नेताओं की आपसी लड़ाई की वजह से यह काम पूरा नही हो पाया और गोपाल नगर निवासी पिछले दो साल से परेशान हैं। लेकिन नेताओं को इनकी कोई चिंता नही।
ऑटो चालक की मौत से गुस्साए लोगों ने किआ रोड जाम।
पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते इलाका निवासी।
Report By: AAP Piyush
इस रोड पर सीवरेज डालने का काम पिछले दो साल से चल रहा है लेकिन नेताओं की आपसी लड़ाई की वजह से यह काम पूरा नही हो पाया और गोपाल नगर निवासी पिछले दो साल से परेशान हैं। लेकिन नेताओं को इनकी कोई चिंता नही।
इस इलाके के पार्षद दलजीत सिंह ग्रेवाल और विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों हैं । इन दोनों के बीच CREDIT WAR को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है
ऑटो चालक की मौत से गुस्साए लोगों ने किआ रोड जाम।
पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते इलाका निवासी।
Report By: AAP Piyush